Sankhya pratap
नई दिल्ली: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है बारिश और ओलावृष्टि ने फसलें बर्बाद कर दी है केंद्र सरकार ने भी सोमवार को माना कि गेहूं सहित रवि की फसलों को काफी नुकसान हुआ है परेशान किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार उनको मुआवजा देगी उधर मौसम विभाग ने किसानों को फसल की कटाई रोकने की सलाह दी!
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद कर दी है लेकिन अभी तक राज्यों से इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है अगर राज्य सरकारें क्षति की मात्रा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट देती है तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत किसानों को मुआवजा देगी उधार भारत मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को गेहूं और अन्य व्यवसायों की कटाई रोकने की सलाह दी है
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के बारें में
प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की धनराशि का इस्तेमाल अब प्रमुखतया बाढ़, चक्रवात और भूकंप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों तथा बड़ी दुर्घटनाओं एवं दंगों के पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए किया जाता है।